अक्सर आर्केस्ट्रा में डांस करने वाली डांसर्स के साथ कई ऐसी घटनाएं हो जाती है जो कभी-कभी उन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर जख्मी कर जाती है। ऐसा ही एक मामला आरा के सलेमपुर गांव का है।
दरअसल भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र पंचायत समिति सदस्य के पुत्र के जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे डांसर एवं गायक को गोली मार दी गई। दोनों को दाहिने पैर में गोली लग गई। जिसके बाद इलाज के लिए उन्हें आरा के सदर अस्पताल लाया गया जहां से बेहतर उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया।
दुर्घटना की मिली पूरी जानकारी के अनुसार आपको बता दें किस सलेमपुर गांव में पंचायत समिति सदस्य के पुत्र की बर्थडे पार्टी समारोह में एक डांसर और सिंगर को बुलाया गया था। डांस के दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने शराब के नशे मे हाथ में हथियार लिए स्टेज पर चढ़ कर डांस कर रहे थे और बार बार डांसर को डांस करने के लिए नीचे बुला रहे थे। जिसको लेकर डांसर ने इसका विरोध भी किया था। हालांकि इसके बाद पार्टी तो खत्म हो गई पर यह बात शायद वही खत्म नहीं हुई। बर्थडे पार्टी समाप्त होने के बाद घर लौट रहे डांसर और सिंगर को जनईडीह गांव के समीप हथियारबंद बदमाशों ने बीच रास्ते में घेर लिया और धमकी देने लगे। और उन पर फायरिंग कर दी जिसमें दोनों को गोली लग गई दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी हालत में ही उन्होंने पंचायत समिति के सदस्य पति रणवीर राव को फोन करके इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद उन्हें आरा के सदर अस्पताल ले जाया गया और वहां से पटना रेफर कर दिया गया।
पूरे प्रकरण पर पंचायत समिति के पति रणवीर राव ने बताया कि उनके पुत्र आर्यन कुमार का चौथा बर्थडे समारोह मनाया जा रहा था जिसमें उन्होंने 2 लोगों को नाचने और गाने के लिए बुलाया था मंगलवार की मध्य रात्रि करीब 2:00 बजे तक कार्यक्रम खत्म हो गया था । कलाकार घर लौट गए थे तभी कलाकारों ने फोन कर गोली मारने की सूचना दी सूचना पाकर वह घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने दोनों को जख्मी हालत में पाया। उन्होंने बताया कि उक्त हथियार बंद बदमाशों ने गोली क्यों मारी इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रहे हैं।