विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतु राज ने यूपी के खिलाफ खेलते हुए इतिहास रच दिया है. महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच हुए मैच में उन्होंने एक ही ओवर में सात छक्के लगा दिए. और क्वार्टरफाइनल मुकाबले में तूफानी दोहरा शतक भी जड़ा.
उत्तर प्रदेश के खिलाफ इस मैच में महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 330 का स्कोर बनाया . जिसमें कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सिर्फ 159 बॉल में 220 रनों की नाबाद पारी खेली, अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 16 छक्के जमाए. आईपीएल में सीएसके के लिए खेलने वाले ऋतुराज ने ये शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।