हिंदू रीति – रिवाज से हुआ लंगूर का अंतिम संस्कार

इंसानों का जानवरों के प्रति संवेदना तो आप सब ने देखा होगा। खास कर पालतू जानवरों से इसी बीच एक खबर आ रही है नवादा जिला से दरअसल नवादा में जानवरों के प्रति संवेदना और मानवता की एक दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली। जब एक लंगूर की मौत हो जाने के बाद आसपास के लोगों ने पूरे सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया । कौआकल प्रखंड के पांडेय गंगौट में एक लंगूर की मौत पेड़ से गिरने से हो गई थी। जिसके बाद लोगों ने पूरे रीति-रिवाजों और ढोल नगाड़े के साथ उसका अंतिम संस्कार किया। नवादा से आई इस तस्वीर ने हर किसी का दिल जीत लिया। जिसके बाद समाजसेवियों और व्यापारियों ने दो मिनट का मौन व्रत रखा। इसके बाद उन्होंने पूरे सम्मान के साथ शवयात्रा निकाली।
इस शव यात्रा में ढोल नगाड़े भी बजाए गए। समाजसेवियों ने इस लंगूर को पूरी विधिविधान और रीति- रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार किया।
शव यात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि मनुष्य हो या जीव-जंतु, पेड़-पौधे, सभी प्रकृति की धरोहर है ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?