घर की लड़ाई में भतीजे ने चबा डाला चाचा का कान

भतीजे ने चबाया चाचा का कान वैशाली जिले के लालगंज से एक अजीबों गरीब घटना सामने आई है। यहां घर के एक मामुली झगड़े में चाचा भतीजे के बीच मार पीट हो गई। इसी झगड़े में भतीजे ने कान को ही चबा डाला।
परेशान चाचा कटे कान के साथ भागा भागा अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टर ने उसे कटे कान के टुकड़े लाने के लिए कहा । जहां चाचा ने बताया की टुकड़ा तो भतीजा चबा गाया। ये मामला सुन कर डॉक्टर भी दंग रह गए।
जी हां
कान चबा लेने की ये वारदात वैशाली जिले के लालगंज की है
जहां
लालगंज पुरणटांड़ के मुनेश्वर ठाकुर का जलावन को लेकर भतीजे से झगड़ा हुआ तो लड़ाई में भतीजा चाचा का कान चबा गया ।
कटे कान के साथ हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचे मुनेश्वर ठाकुर ने बताया की सुबह सुबह जलावन को लेकर घर में झगड़ा हुआ था झगडे के बीच भतीजे ने अपने दांतो से उनका कान ही काट लिया । झगडे की सुचना पुलिस को देने के बाद मुनेश्वर अपने कटे कान के साथ भागा भागा हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचा ।
डाक्टरों ने कटे कान का इलाज शुरू किया तो कान के टुकड़े कि तलाश हुई ।

मुनेश्वर ने परेशान हाल में बताया की कान तो भतीजा चबा गया
मौके पर मौजूद डाक्टरों ने कटे कान की तलाश नहीं होने के बाद परेशान मुनेश्वर को प्लास्टिक सर्जन के पास रेफर कर दिया । डाक्टर अनील ने बताया की मरीज की हालत गंभीर है और बिना कान के इसका इलाज संभव नहीं , इसीलिए प्लास्टिक सर्जरी के लिए मरीज को पटना रेफर किया जा रहा है ..

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?