सराय पुलिस बोलोरो को धक्का देकर चला रहे काम।
जहाँ एक ओर अपराध थम नहीं रहे वही दुसरी ओर सराय पुलिस अपनी बोलोरो को धक्का देकर काम चला रहे है । अब ऐसे में सवाल ये है कि क्या सराय पुलिस अपराध को नियंत्रण कर पाएगी?
वैशाली पुलिस की ओर से एक ऐसी तस्वीर सामने जिसको देख आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या पुलिस इसी धक्कामार गाड़ी से अपराध नियंत्रित करेगी और आम जन को सुरक्षा प्रदान करेगी. दरअसल सराय पुलिस कहीं सूचना पर थाना पर से निकल रही थी उसी दौरान बोलेरो गाड़ी बंद हो गई. इसके बाद पुलिस के कुछ जवान एवं अधिकारी बंद गाड़ी को धक्का मारकर स्टार्ट करने की कोशिश करने लगे। इस दौरान वहाँ मौजूद किसी ने इसका वीडियो बना सोशल मीडिया पर भी डाल दिया। जहां यह वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस की धक्का मार गाड़ी से कैसे पकड़े जाएंगे अपराधी
Insaaf Tak News
- November 29, 2022
- 7:00 pm
क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?