हार्दिक पांड्या के कप्तानी में 3 टी –20 मैचों की सीरीज खेल रही भारतीए टीम, आज श्रीलंका के खिलाफ़ सीरीज की आखिरी और निर्णायक मैच खेलने उतरेगी।
यह मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र
क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल 3 मैच के सीरीज में 1–1 की बराबरी है।
*शीर्ष क्रम को देनी होगी बेहतर शुरुआत।*
भारतीय टीम के लिए शीर्ष क्रम बल्लेबाजों का लगातार फ्लॉप होना सिर दर्द बनी हुई है। ऐसे में भारतीए टीम को सीरीज जीतने के लिए शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत देनी होगी। लगातार दो मैचों में फ्लॉप रहे शुभमन गिल की इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश होगी।आपको बता दें कि पिछले मैच में भी शीर्ष 3 बल्लेबाज सस्ते में निपट गए थे , जो भारतीय टीम की हार का एक बड़ा कारण बना था। और फिर से सूर्य कुमार यादव ने टीम को संभाला था। अक्षर पटेल ने भी दोनो मैच में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है।
* गेंदबाजों को भी अपने लाइन– लेंथ पर देना होगा ध्यान *
टी – 20 को धुआंधार किक्रेट माना जाता है। ऐसे में गेंदबाजों द्वारा बचाई गई एक– एक रन टीम के लिए कारगार साबित होता है। भारतीय गेंदबाजों को भी इसे ध्यान में रख गेंदबाज़ी करना चाहिए । पिछले मैच में जिस तरह अर्शदीप सिंह ने अपने दो ओवर में 5 नो बॉल फेंकी ये भारतीए गेंदबाजों द्वारा श्रीलंका को दी गई एक उपहार तरह साबित हुईं।
भारत – हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार
श्रीलंका – दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसंका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रम, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, एशेन बंडारा, महीश थीक्षणा, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मधुशांका, कासुन राजिथा, दुनिथ वेलालागे, प्रमोद मदुशान, लाहिरू कुमारा, नुवान तुषारा।