विराट ने शतक के साथ की नए साल की शुरुआत।

  • भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ने 1–0 से बढ़त बना ली है।
    इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
    भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 373 रन बनाए, जवाब में श्रीलंका 306 ही बना सकी और भारत ने यह मुकाबला 67 रन से जीत लिया।
    *विराट ने जड़ा 45वां वनडे शतक*
    विराट कोहली ने अपने नए साल की शुरुआत शतक के साथ की उन्होंने 87 गेंदों पर 113 रन की पारी खेली जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल था। साथ ही पिछले कुछ समय से वनडे में शतक नहीं लगा पा रहे कोहली ने शतको का सुखा खत्म किया। विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 45वां शतक लगाया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 73वां शतक के साथ ही अब वह सिर्फ़ सचिन तेंदुलकर के 100 शतक से पीछे है।
    हालाकि घरेलू मैदान में सबसे अधिक शतक लगाने में उन्होने सचिन की बराबरी कर ली है।
    *उमरान मलिक बने सबसे तेज गेंदबाज*
    उमरान मलिक ने मैच के अपने दुसरे ओवर में 156km/h की रफ्तार से गेंद फेंककर भारत के सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होने अपने ही पिछले रिकॉर्ड जो की टी –20 में 155km/h की रफ्तार से फेक कर बनाई थीं उसे तोड़ा।
    *रोहित और गिल ने दी अच्छी शुरुआत*
    लंबे समय से चल रही शीर्ष कर्म के बल्लेबाजों की फ्लॉप होने कि सिलसिला इस मैच में खत्म हुई।
    रोहित शर्मा ने 83 और गिल ने 70 रन की पारी खेल भारत की शुरुआत अच्छी की। इन दोनों के बीच शतकीय साझेदारी देखने को मिला।
    आपको बता दें कि मैच में एक ऐसी दृश्य देखने को मिला जिसके बाद रोहित शर्मा की दरियादिली की तारीफ की जा रही है। श्रीलंका के शनाका जब 97 रन बनाकर खेल रहे थे तब शमी ने उन्हे मानकंद के तरीके से आउट कर दिया इसी पर रोहित शर्मा ने दरियादिली दिखाते हुए आउट की अपील को वापस ले लिया। बाद में उन्होंने कहा कि वह शानदार तरीके से बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसे में हम शनाका को इस तरीके से आउट नहीं करना चाहते थे।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?