मुज़फ्फरपुर के कपड़ा व्यवसाई अनिल बंका के पुत्र आकाश बंका ने चार्टर्ड अकाउंट की परीक्षा में सफलता का परचम लहराया है। अब वह अपने नाम के आगे सीए का इस्तेमाल कर सकेंगे| अपनी सफलता पर भाव विह्वल आकाश ने बताया कि मेहनत के बूते उसने अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया है उसका कहना था कि ऑनलाइन क्लास के माध्यम से अपने शिक्षक से मिले निर्देश गाइडलाइन और नोट्स के आधार पर चार्टर्ड अकाउंट की परीक्षा पास करने की तैयारी की थी जिसमें उसे सफलता हाथ लगी है| आकाश का कहना है कि सीए बनना उसका लक्ष्य था जिसे पूरा करने से आत्मविश्वास दुगना हुआ है ।आकाश ने अपनी दसवीं के पढ़ाई प्रभात तारा स्कूल से की है वही नेतरहाट से प्लस टू तक की पढ़ाई की इसके बाद मुजफ्फरपुर में ही पिता के साथ रहकर व्यवसाय में उनका हाथ बढ़ाने लगे ।आकाश के पिता अनिल बंका कपड़े की दुकान चलाते है। आपको बता दे कि आईसीएआई ने 2022 सीए का फाइनल रिजल्ट जारी किया है जिसमें आकाश बंका क्वालीफाई हुए हैं। उसकी सफलता से घर के लोग काफी खुश हैं परिवार के लोगों ने आकाश का मुंह मीठा कराया साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया।
क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?