2000 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी करके जम्मू कश्मीर मां वैष्णो देवी के मंदिर का दर्शन कर मुजफ्फरपुर लौटे YSS के राजा बाबु

आज मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने YSS के जिला अध्यक्ष का अंगवस्त्रम माला पहनाकर मुजफ्फरपुर से जम्मू कश्मीर 2000 किलोमीटर की पदयात्रा पूरी करके वापस लौटने पर स्वागत किया ।

आपको बता दें 16 जनवरी को मुजफ्फरपुर के देवी मंदिर से युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष राजा बाबू ने विश्वकल्याण , आपसी भाईचारा और बिहार के नेताओं को सद्बुद्धि देने कुरौना वैश्विक महामारी से देश को मुक्त कराने के 4 प्रमुख मांग को लेकर मां वैष्णो दरबार जम्मू कश्मीर के लिए पदयात्रा शुरू किया था ।
जो 7 राज्यों से होकर 2000 किलोमीटर पर समाप्त हुआ इस दौरान राजा बाबू को बिहार सहित उत्तर प्रदेश पंजाब हिमाचल प्रदेश हरियाणा दिल्ली के प्रशासन एवं मीडिया के साथियों ने भरपूर सहयोग किया सभी जगह लोग स्वागत करके ठहरने खाने-पीने की व्यवस्था भी कराई राजा बाबू लगातार चलते हुए इस पदयात्रा को पूरा किया पदयात्रा कुल 75 दिनों में कंप्लीट हुई । पदयात्रा पूरी कर मुजफ्फरपुर लौटने के बाद स्टेशन पर मीडिया को संबोधित करते हुए राजा बाबू ने कहा कि जो हमारी प्रमुख मांग थी उसको हम मां वैष्णो के चरणों में समर्पित किया है हमें पूर्ण विश्वास है कि बिहार में आपसी भाईचारा अमन चैन कायम होगा बिहार का भी पास होगा बिहार से नफरत की राजनीति खत्म होगी नई राजनीति की शुरुआत होगी । इस दौरान मुख्य रूप से युवा शक्ति के राष्ट्रीय संयोजक अनय राज दिवाकर कुमार , विपुल कुमार राजू चौधरी, राकेश पांडे, शुभम वर्मा , रुदल सिंह, कुंदन सिंह दीपक कुमार , राहुल कुमार, रुपेश पांडे , मनोज सिंह ,विक्रम सिंह ,मोहित कुशवाहा आदि मौजूद रहें।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?