किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव बिहार लौटे। दिसंबर महीने से सिंगापुर में इलाज करा रहे लालू यादव डॉक्टरों की सलाह से बिहार का रुख किया है। बेहतर देखरेख मैं इलाज करा रहे लालू यादव अब काफी स्वस्थ है। लेकिन डॉक्टरों की सलाह से उन्हें ज्यादा लोगों से मिलने जुलने की अनुमति नहीं है।
पटना एयरपोर्ट पर लालू यादव का भव्य स्वागत किया गया। लालू यादव के स्वागत में उनके कार्यकर्ता दर्जनों की संख्या में एयरपोर्ट पर माला लेकर और फूलों की बारिश करते हुए लालू यादव का भव्य स्वागत किया। लालू के दोनों बेटे साथ ही मंत्री अशोक मेहता ने लालू यादव को विमान से रिसीव करते हुए उनका स्वागत किया। हालांकि लालू यादव कुछ ही दिनों के लिए पटना आए हैं फिर उन्हें सिंगापुर अपने रूटीन चेकअप के लिए जाना है। बिहार में लालू का आगमन काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
लालू यादव के स्वागत में राबड़ी आवास को दुल्हन की तरह सजाया गया है बड़े-बड़े पोस्टर्स लगाए गए हैं। राजद के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में लालू यादव की एक झलक पाने को बेताब है। गुरुवार को दिल्ली में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लालू यादव से मुलाकात की। जिसकी तस्वीरें साझा करते हुए अखिलेश ने इसे कुशलक्षेम मुलाकात कहा। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार भी जल्द लालू यादव से मुलाकात करेंगे। महागठबंधन को लेकर लालू का पटना में रहना और नीतीश से मिलना काफी अहम माना जा रहा है।
बता दें कि कई महीनों से सिंगापुर में लालू यादव का इलाज चल रहा था। उन्हें किडनी से संबंधित समस्या थी। बीते दिसंबर महीने में लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ। उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता को अपनी किडनी दी। ऑपरेशन के बाद काफी दिनों तक लालू यादव सिंगापुर में ही रहे। उनसे मिलने के लिए उनके परिजन सिंगापुर जाते थे। सिंगापुर से लौटने के बाद दिल्ली के डॉक्टरों द्वारा लालू यादव का इलाज जारी रहा। इस बीच वह अपनी बेटी राजसभा सांसद मीसा भारती के आवास पर रहते थे।