जन सुराज ही होगा बिहार में बेहतर विकल्प 

मुजफ्फरपुर । बिहार के लोग महागठबंधन और भाजपा से निराश हो चुके हैं। अब जन सुराज ही एक मात्र बेहतर विकल्प है। उक्त बातें आज मुजफ्फरपुर साइंस कॉलेज स्थित अपने कार्यलय से जारी एक बयान में जन सुराज आभियान के युवा क्रान्तिकारी नेता अनय राज ने कही है। उन्होंने कहा है कि भारत के महान राजनीतिक रणनीतिकार और कुशल चुनावी प्रबंधक प्रशांत किशोर ने पदयात्रा के माध्यम से गांव -गांव घूमकर लोगों को इस बाबत जगाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि जिले में दस हजार से अधिक जन सुराजी कार्यकर्ता तैयार हो चुके हैं हर रोज सैकड़ों की संख्या में युवा महिलाए जुड़ रहे हैं। इसके लिए जनसूराज आभियान के दर्जनों की संख्या में पदाधिकरी मुजफ्फरपुर जिले के सभी प्रखंडों के सभी पंचायतों में पहुंचकर समाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले नौजवानो जनप्रतिनिधियों एवम बुद्धिजीवियों से मिलकर संवाद स्थापित कर रहें हैं। जो बिहार की लकवाग्रस्त व्यवस्था को बदल कर जन सुराज की सरकार बनाने को आतुर हैं। अनय राज ने कहा कि बिहार की गूंगी नीतीश – तेजस्वी की सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दी है, खेती किसानी घाटे का कारोबार है तो बेरोजगारी चरम पर है। विधि व्यवस्था बदतर है और हर तरफ अपराधियों और माफियाओं का बोलबाला है। चोरी, डकैती,लूट, हत्या इस सरकार की फितरत सी हो गई है।हर गांव में धड़ल्ले से शराब उपलब्ध है। शराबबंदी कानून पूरी तरह विफल है और सरकार के संरक्षण में एक नया अर्थतंत्र विकसित हो रहा है और सरकार को पांच हजार करोड़ रुपए का सालाना घाटा हो रहा है सो अलग। लालू – नीतीश और मोदी की सरकार ने बिहार के विकास के लिए कुछ भी नहीं किया है। कल कारखानों के अभाव में यहां से रोज़ मजदूरों का पलायन जारी है। आगामी चुनावों में महागठबंधन और भाजपा नीत एनडीए सरकार को जबर्दस्त चुनौती की तैयारी में जुटे हुए हैं उत्तर बिहार और मुजफरपुर जिले के जन सुराजी।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?