इस आदमी के खिलाफ ऐसी बदले की भावना क्यों? जवाब दे तमिलनाडु सरकार। मनीष कश्यप प्रकरण

यूट्यूबर मनीष कश्यप मामले में एक और नई तारीख का अब इंतजार करना होगा। सुप्रीम कोर्ट में आज भी सुनवाई हुई। अब कोर्ट में अगली सुनवाई की तारीख 8 मई की दी हैं। जैसा कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले की तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी कर चुकी थी। आज भी सुनवाई के दौरान कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से जवाब मांगा हैं। आखिर क्यों मनीष कश्यप पर एन एस ए लगाया गया। जवाब देने के लिए तमिलनाडु सरकार ने वक्त मांगा हैं।

बता दें कि मनीष कश्यप की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में तमिलनाडु में दर्ज एफ आई आर . को क्लब करने और जमानत की मांग की गई है। तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ मारपीट वीडियो बनाने के आरोप में मनीष कश्यप को बिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया और बाद में तमिलनाडु पुलिस को सौंप दिया गया। दोनों राज्यों में हिंसा भड़काने के आरोप में मनीष कश्यप पर एफ आई आर दर्ज की गई। साथ ही तमिलनाडु सरकार ने मनीष कश्यप पर एनएसए भी लगाया। इसके अलावा बिहार में आर्थिक अपराध इकाई मैं मनीष पर चार एफ आई आर दर्ज किए हैं। इसके अलावा तमिलनाडु पुलिस ने मनीष व्हाट्सएप पर तेराह एफ आई आर दर्ज कर रखे हैं।

कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए तमिलनाडु सरकार से पूछा कि आखिर एक आदमी के लिए बदले की भावना क्यों। क्यों आई एनएसए लगाने की नौबत। आने वाले 8 मई को तमिलनाडु सरकार इसका जवाब कोर्ट के सामने पेश करेगी।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?