पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यानी बागेश्वर बाबा के बिहार आने की बात क्या हुई मानव सियासत में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सबसे पहले लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यानी बागेश्वर बाबा को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि बिहार में आकर हिंदू मुस्लिम किया तो हम इसका जमकर विरोध करेंगे। फिर क्या था महागठबंधन के सभी नेताओं ने बारी-बारी से बागेश्वर बाबा पर तंज कसे। यहां तक कि बागेश्वर बाबा को जेल में डालने तक की बात कही गई। इस बीच भाजपा के विधायक हरि भूषण ठाकुर बचाने महागठबंधन के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि अगर ज्यादा रोजा इफ्तारी रखने का शौक है तो मुस्लिम धर्म अपना ले। बागेश्वर बाबा का समर्थन करते हुए बीजेपी नेताओं ने कहा कि अगर बागेश्वर बाबा का विरोध हुआ उनके भक्त और बीजेपी के सभी कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे।
बता दें कि आगामी 13 से 17 मई तक राजधानी पटना के गांधी मैदान में बागेश्वर बाबा का 5 दिनों का हनुमान कथा का कार्यक्रम होगा। बागेश्वर बाबा की बिहार आने की खबर सुनते तेजप्रताप आग बबूला हो गए उन्होंने मीडिया के सामने खुलेआम बयान दिया कि अगर बागेश्वर बाबा बिहार में हिंदू मुस्लिम विवाद करवाना चाहते हैं तो उन्हें पटना एयरपोर्ट पर ही रोक दिया जाएगा।
तेज प्रताप यादव के इस बयान के बाद सियासत गर्म है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद सिंह ने वीडियो बयान जारी कर पूरे लालू परिवार को कटघरे में खड़ा कर दिया। अरविंद सिंह ने कहा की जिन्हें माफिया और घोटालेबाज पसंद है जिससे मोटा माल आता हूं। उन्हें धर्म के प्रचारक धीरेंद्र शास्त्री कैसे पसंद आएंगे?
तेज प्रताप के बयान के बाद लगातार महागठबंधन के नेता बयानबाजी करने से बाज नहीं आ रहे। बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तो यह भी कह दिया कि धीरेंद्र शास्त्री जैसे लोगों को जेल में होना चाहिए मुझे अफसोस है कि वह जेल से बाहर है।
इस बयानबाजी के बाद बीजेपी ने धीरेंद्र शास्त्री का यह मोर्चा अपने हाथ में लेते हुए कहा धीरेंद्र शास्त्री भगवान राम और हनुमान के भक्त हैं। बिहार जरूर आएंगे और कथा भी कहेंगे अगर कथा में विघ्न डाला तो समय आने पर महागठबंधन को कड़ा जवाब मिलेगा।