अमित शाह को सासाराम आने से रोकने के लिए रचा जा रहा बड़ा षड्यंत्र- सम्राट चौधरी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर है। सासाराम में रामनवमी के दिन हुई हिंसा मैं भाजपा के पूर्व विधायक की गिरफ्तारी मामले में बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। जिस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश सरकार में साधु संत जेल में बंद है, और गुंडे सरेआम सड़क पर घूम रहे हैं।

हालांकि सम्राट चौधरी के गुस्से का एक और बड़ा कारण है कि सम्राट चौधरी साइकिल चलाकर सासाराम मंडल कारा पहुंचे लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें विधायक से मिलने की अनुमति नहीं दी। इस पर बौखलाए सम्राट चौधरी ने कहा कि वह विरोधी दल के नेता है संविधान उन्हें अधिकार देती है कि वह किसी भी जेल का निरीक्षण कर सकते हैं। लेकिन यह तो नीतीश सरकार है यहां तो साधु-संतों को जेल में बंद किया जाता है और 5 बार से विधायक रहे व्यक्ति को जेल में बंद किया जाता है बाहर घूमने की आजादी तो गुंडे मावलियों की है।

जेल गेट से साइकिल से रवाना हुए सम्राट चौधरी समाहरणालय के समक्ष धरना स्थल पहुंचे। उन्होंने कहा कि अमित शाह की आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खलबली मच गई इसलिए उन्होंने जानबूझकर अणे मार्ग पर हिंसा करवाया। हमने होम सेक्रेटरी और डीजीपी से कहा कि फ्लैग मार्च कराओ लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। विरोधी दल के नेता के रूप में कई बार बात करने की कोशिश की लेकिन सरकार सो रही है और जागने को तैयार नहीं हैं। अमित शाह को सासाराम आना है तो वह जरूर आएंगे कोई माई का लाल उन्हें रोक नहीं सकता। नीतीश कुमार को जाने का समय आ गया है वैसे भी जनता दल यूनाइटेड में कुछ रहा नहीं।

जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी को लेकर नाराजगी जताते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि वह 5 बार विधायक रह चुके हैं 70 वर्ष के बुजुर्ग है। वह तो साधू आदमी है। घटना से 1 माह तक व प्रशासन से मिलते रहे हैं। लेकिन जैसे ही सासाराम में अमित शाह के कार्यक्रम की बात हुई जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी हो गई।

रामनवमी में हुई हिंसा के लगभग 1 माह बाद 29 अप्रैल 2023 को जवाहर प्रसाद की गिरफ्तारी हुई है। वह सासाराम से भाजपा के विधायक रह चुके हैं। इसके बाद से ही राजनीतिक गर्म है। भाजपा लगातार महागठबंधन पर हमलावर है आक्रोश में 30 अप्रैल को सीएम का पुतला भी दहन किया गया। गिरफ्तारी को लेकर सीएम नीतीश कुमार का कहना है कि कानून अपना काम कर रहा है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?