कांटी के उपसभापति उम्मीदवार रोहित ठाकुर का नामांकन संपन्न 

कांटी नगर निकाय चुनाव का शंखनाद होने के बाद सभी प्रत्याशियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी। आज कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दर्ज कराया। इसमें कांटी के युवा प्रत्याशी उपसभापति उम्मीदवार रोहित ठाकुर भी शामिल रहे। रोहित ठाकुर काठी से एकमात्र युवा प्रत्याशी है जिन्होंने उपसभापति उम्मीदवार के रूप में अपनी दावेदारी दी है। आज नामांकन के बाद रोहित काफी खुश और जोश में नजर आए। उन्होंने कहा कि काठी अगर विकास के रास्ते पर जाना चाहता है उसे युवा को चुनना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कांटी में योजनाएं बहुत है लेकिन उस योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए एक युवा का आना बेहद जरूरी है।

उन्होंने कहा कि सदन भी अब युवा होना चाहती है इसलिए अपने पूर्वजों से आग्रह है कि वह अपनी सत्ता अपनी बागडोर अब अपने आने वाले उत्तराधिकारी यानी कि हम और मेरे जैसे हजारों युवाओं को सौंप के रिटायरमेंट ले लें। हालांकि खाती में अभी माहौल काफी खुशनुमा है। सभी प्रत्याशी दिन-रात क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं आम जनता में अपना विश्वास बढ़ा रहे हैं। कांति नगर निकाय चुनाव काफी रोमांचक होने वाला है। एक तरफ युवा अपने आप को बेहतर साबित करने में लगे हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ बुजुर्ग वर्ग जो अपने आप को अनुभवी बताकर जनता का वोट जीतना चाहती है। अब देखना यह है कि आखिर जनता किस आधार और मत के साथ अपना कीमती वोट प्रदान करेगी।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?