जिले के वाहन स्वामी हो जाएं सावधान, अब कार्ड पेमेंट से भी कटेगा चालान, हैंड हैंडलर मशीन नहीं सुनेगा बहाना

जिले के वाहन स्वामी हो जाएं सावधान अब पेमेंट से भी कटेगा चालान, हैंड हैंडलर मशीन नहीं सुनेगा बहाना

मुजफ्फरपुर जिला एक तरफ जहां स्मार्ट सिटी की रेस में दौड़ना शुरू कर दिया है वहीं दूसरी तरफ आम जनता की कुछ मुश्किलें बढ़ गई है। स्मार्ट सिटी के पहले जिले में यातायात के कोई नियम लागू नहीं थे। आम जनता भी बड़े मौज में सड़कों पर गाड़ियां दौड़ती थी।

अब जिले के वाहन चालकों को काफी सतर्क रहना पड़ेगा क्योंकि जिले में अब ऑनलाइन चालान के अलावा कार्ड पेमेंट से भी जुर्माना भरा जाएगा। इसको लेकर जिले के सभी थानों पर ऑनलाइन वाहन चालान काटने का निर्देश भी दिया गया है। साथ ही यातायात थाने ने सभी थाने को हैंड हैंडलर मशीन भी उपलब्ध कराई है।

इसमें वाहन स्वामी ऑन स्पॉट एटीएम क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से जुर्माना भर सकेंगे। मशीन मिलने से मोटर व्हीकल एक्ट के उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि अब उन पर जुर्माना की अधिक राशि लेकर चालान काटने का आरोप नहीं लगेगा। यातायात नियमों में कई तरह के बदलाव किए जाने के बाद बता दे कि नए डिवाइस के माध्यम से जुर्माना देने वालों की तस्वीर भी ली जा सकती है। साथ ही जुर्माना भरने वालों को ऑनस्पॉट रसीद भी मिलेगा।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?