सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों की आवाज में लगातार बुलंद करती गरीब जनता पार्टी ने आज मारवा पाकर बाजार पर संकल्प सभा का आयोजन किया। हजारों वृद्ध पेंशन धारियों विकलांग पेंशन धारियों, विधवा पेंशन धारियों से बातचीत के बाद उन्हें एकजुट होने को प्रेरित किया। साथी गरीब जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार परिवर्तनकारी ने कहा की बिहार सरकार के अनदेखी के खिलाफ आगामी 21 जून को जिले के हजारों पेंशन धारी जिला समाहरणालय पर जुटेंगे। सुशासन में बैठे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव जी की सरकार को 2500 प्रति माह पेंशन और ₹500000 का स्वास्थ्य कार्ड हर हाल में देना होगा वरना बिहार के लाखों पेंशन धारी अपने विधानसभा के विधायकों का अगले चरण में घेराव करेंगे और सरकार की नीव हिला देंगे। अध्यक्षता रामनाथ शाह ने की। सभा को संबोधित करने वालों में धीरज पाठक, नीतीश कुमार पासवान, परीक्षण राम हरेंद्र राय कांति देवी, ललिता देवी आदि सैकड़ों लोग सभा में शामिल थे।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों के साथ सरकार का सौतेला व्यवहार, गरीब जनता पार्टी उठाएगी आवाज
Insaaf Tak News
- May 30, 2023
- 7:20 pm
क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?