आज मुजफ्फरपुर में पानी टंकी गोलंबर से लेकर कल्याणी तक बिजली विभाग का अर्थी जुलूस निकाला गया .जिसमें बिहार सिविल सोसाइटी के तत्वाधान में सोसाइटी के अध्यक्ष अचार्य चंद्र किशोर पराशर के अध्यक्षता में बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई प्रीपेड मीटर को अर्थी पर रखकर राम राम सत्य के नारों के साथ अर्थी जुलूस निकालते हुए जोरदार ढंग से प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग और बिहार सरकार पर प्रीपेड मीटर के आड़ में मुजफ्फरपुर ज़िले वासियों का शोषण करने दोहन करने और गुंडई करने का गंभीर आरोप लगाया।
साथ ही चेतावनी देते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर मुजफ्फरपुर की बिजली विभाग प्रीपेड मीटर लगाना बंद नहीं करेगी और जो प्रीपेड मीटर लगा है उसको हटा कर फिर से स्मार्ट मीटर इंस्टॉल नहीं करेगी साथ ही प्रीपेड मीटर के नाम पर ग्राहकों का खून चूसना नहीं बंद करेगी तो हम लोग और आंदोलन को तेज करेंगे। आज के विरोध प्रदर्शन में में मुख्य रूप से बिहार सिविल सोसायटी के अध्यक्ष अचार्य चंद्र किशोर पराशर, पूर्व मेयर सुरेश कुमार , युवा नेता अनय राज, नंद कुमार झा, सतोष कुमार ,प्रेरित कुमार , राजा कुमार संजीव झा, विपुल सिंह, साकेत शुभम, सहित बड़ी संख्या में शहर के युवा व्यवसाई और संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।