21 जून को जिला समाहरणालय पर आयोजित विशाल धरना को सफल बनाने के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारी संघ की संकल्प सभा सकरा प्रखंड के भरथीपुर पंचायत के ग्राम फिरोजपुर शिव मंदिर प्रांगण में स्थानीय मुखिया, जिला मुखिया संघ अध्यक्ष इंदु भूषण सिंह अशोक के नेतृत्व संपन्न हुआ, वही डिहुली इसहाक पंचायत भवन पर मुखिया सुनैना देवी के नेतृत्व में हुआ । संकल्प सभा को संबोधित करते हुए पेंशन धारी संघ के प्रदेश संरक्षक विजय कुमार ने कहा कि 2 जून की रोटी तो छोड़ दीजिए चाय और बिस्किट भी ₹400 में महीने भर नसीब नहीं होगा। सरकार बिहार के आर्थिक सामाजिक और शारीरिक रूप से कमजोर पेंशन धारियों के साथ मजाक नहीं तो और क्या कर रही है । जिला मुखिया संघ इंदु भूषण सिंह अशोक ने पेंशन धारियों के मांग प्रतिमाह ₹25 00और ₹500000 का स्वास्थ्य कार्ड का पूर्ण समर्थन करते हुए कहा कि मुखिया संघ इसका पूर्ण समर्थन करता है दिल्ली साथ के मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा प्रसाद राम ने कहा कि तेजस्वी यादव जी 2020 के विधानसभा चुनाव में अपने संकल्प पत्र और सभी मन तो से घोषणा किए थे हमारी सरकार बनेगी 400 से 1000 करेंगे उन्होंने कहा कि समान को लेकर हम सभी आगे भी लड़ाई लड़ते रहेंगे और आगामी 21 जून को insan धारी अपनी संख्या बल से सरकार को अपनी ताकत का एहसास कराएंगे संबोधित करने वालों में सतेंद्र सिंह सतनारायण सिंह मोहम्मद मुश्ताक जयनारायण गोस्वामी ललिता देवी सीता देवी कांति देवी कमलेश कुमार आदि प्रमुख थे।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारियों को उचित पेंशन दिलाने के लिए लगातार हो रहा संकल्प सभा, 21जून को एकजुट होंगे सभी पेंशनधारी
Insaaf Tak News
- May 31, 2023
- 8:41 pm
क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?