उपचुनाव की तारीख का ऐलान, सियासत गर्म विपक्ष पर बरसे भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा

बिहार में 2 सीटों पर होने वाले उप चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बयान देते हुए कहा की जनादेश का अपमान करके साथ जाकर मिले हैं इन सब को देख कर जनता दोनों सीटों पर जवाब देगी। दोनों सीटों पर जनता सबक सिखाएगी।
बता दें कि बिहार में इसी साल के अंत में 2 अक्टूबर को 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला हैं। उसमें मुंगेर जिले का तारापुर विधानसभा सीट और दरभंगा जिले का कुशेश्वर स्थान। तारापुर विधानसभा सीट जदयू विधायक मेवालाल चौधरी के निधन के बाद से रिक्त है वहीं कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट जदयू विधायक शशिभूषण हजारी के निधन के बाद से रिक्त है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?