मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, जानें कौन हैं ये शख्स

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी को जान से मरने की धमकी देने वाला युवक को दरभंगा जिले के मनिगाछी थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव से गिरफ्तार किया गया है । मुंबई पुलिस गिरफ्तार युवक को अपने साथ ले गई है।

वही इस युवक पर आरोप है कि अंबानी परिवार को जान से मारने की धमकी दिया था । साथ ही मुंबई के रिलायंस अस्पताल को बम से उड़ाने का भी धमकी दिया था। युवक मनीगाछी के ब्रह्मपुरा गांव निवासी सुनील कुमार मिश्र के पुत्र राकेश कुमार मिश्र को मुंबई पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार शाम 4 बजे के आसपास सादे लिबास में पुलिस राकेश के घर पहुंची थी। उस समय घर का मुख्य दरवाजा बंद था। पुलिस ने दरवाजा खटखटाया, जिसे आरोपी राकेश ने खोला। दरवाजा खोलने के साथ ही पुलिस ने राकेश के मोबाइल पर कॉल किया। कॉल राकेश ने रिसीव किया। जिसके बाद राकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी राकेश मानसिक बीमारी का शिकार है। वहीं राकेश के पिता सुनील कुमार मिश्र बिहार इंटर काउंसिल में कार्यरत हैं।

वही दरभंगा एसएसपी अवकाश कुमार ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि मुंबई पुलिस के द्वारा सूचना मिली थी कि एक युवक के द्वारा मुंबई के रिलायंस अस्पताल को बम से उड़ाने का धमकी दिया गया था । जिसका लोकेशन दरभंगा में मिल रहा था जिसके बाद हम ने टेक्निकल सेल और संबंधित थाना के पुलिस को लगा रखा था और उसकी गिरफ्तारी के बाद राकेश मिश्रा को मुंबई पुलिस अपने साथ ले गयाऔर मुंबई न्यायालय में पेश करेगा।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?