शनिवार को स्वर्गीय राम विलास पासवान की दूसरी पुण्यतिथि में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पटना में पशुपति कुमार पारस ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की तो वहीं । खगरिया में चिराग पासवान ने प्रतिमा काराम विलास की प्रतिमा का अनावरण किया।
दलित के बड़े नेता के रूप में माने जाने वाले स्वर्गीय राम विलास पासवान की आज दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर लोक जनशक्ति पार्टी राष्ट्रीय के कार्यालय में पुण्यतिथि मनाया गया .इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रिंस राज समेत कई कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय राम विलास पासवान के तैल चित्र पर पुष्पांजलि किए .इस मौके पर बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री तारा किशोर प्रसाद , प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ,रामकृपाल यादव और नंदकिशोर यादव सहितबीजेपी के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे और रामविलास पासवान के किए गए कार्यों को याद किए . वही इस मौके पर पशुपति कुमार पारस ने कहा की स्व० रामविलास जी देश के बहुत बड़े नेता थे . दलित के पिछड़ा के गरीब के शोषित के अकलियत के नेता थे, और हमारे बड़े भाई थे. आज हमारे बीच नहीं हैं उनके तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया हूं. वही प्रिंस राज ने कहा कि जिस तरीके से लोगों का साथ लेकर चलते थे लोगों से जुड़ाव था , हर व्यक्ति ,महिलाएं ,छोटे बड़े सभी का मान सम्मान करते थे .आज उन्हें याद कर रहे हैं. उनके साथ राजनीति से शुरुआत करने वाले साथी भी आज उन्हें याद कर रहे हैं और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं . चिराग पासवान को लेकर कहा कि वह अपना श्रद्धांजलि कार्यक्रम मना रहे हैं ,हम लोग पिछले साल भी पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम मनाए थे और जितने भी पार्टी के कार्यकर्ता है आज उन्हें पार्टी कार्यालय पहुंच कर तथा सुमन अर्पित कर रहे हैं श्रद्धांजलि दे रहे हैं . आज पशुपति कुमार पारस और प्रिंस राज कोई भी राजनीतिक बयान देने से बचते रहे . बताते चलें कि आज स्व० रामविलास पासवान के पुत्र और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पुण्यतिथि के मौके पर रामविलास जी के गांव खगड़िया के शहर बन्नी में उनकी प्रतिमा का अनावरण कर रहे है .