मोकामा विधानसभा उपचुनाव के पहले जदयू को मोकामा में बड़ा झटका लगा है। मोकामा में जदयू के वरिष्ठ नेता नलिनी रंजन शर्मा उर्फ ललन सिंह ने शनिवार को जदयू की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है।
उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने एनडीए से नाता तोड़कर महागठबंधन से नाता जोड़ लिया है। यानी नीतीश कुमार ने अनंत सिंह और राजद को समर्थन किया है। इसी कारण वे जदयू छोड़ रहे हैं।
ललन ने यह भी कहा कि भाजपा अगर मोकामा से उन्हें उम्मीदवार बनाती है तो वे मोकामा से चुनाव लड़ेंगे। मोकामा में 3 नवम्बर को उपचुनाव है।