मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कटाक्ष पर पीके का करारा जवाब, कहा “नीतीश जी पर उम्र का असर दिखने लगा हैं।”

शनिवार की सुबह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जन सुराज यात्रा पर निकले आईपैक के संस्थापक प्रशांत किशोर पर हुए राजनीतिक हमला का जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि, “नीतीश जी के ऊपर अब उम्र का असर दिखना शुरू हो गया है। उनके वक्तव्य में और कार्यकलापों में अब इस बात की साफ झलक दिख रही है। वह बोलना कुछ चाहते हैं और बोल कुछ जाते हैं”।

अब आप ही उनके वक्तव्य से अंदाजा लगाइए कि उन्होंने कहा की मैं भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे पर काम कर रहा हूं। और उसी के साथ यह भी कह दिया कि मैं उनको यह सलाह दिया कि वह अपने दल का बल कांग्रेस पार्टी में करवा दें । अब दोनों बातें कैसे संभव है । अगर मैं भाजपा के एजेंडे पर काम कर रहा हूं, मैं कांग्रेस को मजबूत करने के लिए क्यों कहूंगा । अगर पहली बात सही है तो फिर स्वाभाविक रूप से दूसरी बात गलत होगी और दूसरी बात सही है तो स्वतः ही पहली बात गलत साबित होती है। इससे स्पष्ट होता है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर उम्र का असर साफ तौर पर देखा जा सकता है । अगर इसे अंग्रेजी में कहें तो नीतीश कुमार थोड़ा डेनिसुअल हो गए हैं । अब नीतीश कुमार राजनीतिक रूप से अकेले पड़ गए हैं । ऐसे लोगों से घिर गए हैं । जिन पर उनको थोड़ा भी विश्वास नहीं है ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?