स्कूल जाने के रास्ते बड़े कठिन, दो फिट पानी पार कर स्कूल जाते बच्चे



मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड में कई स्कूल भवन का तो निर्माण हो गया।लेकिन स्कूल में आने जाने का रास्ता मुहैया नही कराया है। औराई प्रखंड में एक नही दर्जनों ऐसे रास्ते विहीन स्कूल हैं। हर साल 4 महीने तक स्कूल बंद रहता है। औराई प्रखंड के लगभग दर्जनों स्कूल रास्ता विहीन है। जहां पठन-पाठन के दौरान स्कूल के शिक्षक से लेकर छात्रों को भी आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सरकार के द्वारा तो विद्यालय का निर्माण करवा दिया गया। लेकिन रास्ता मुहैया नहीं करवाया गया। जिसके लेकर शिक्षक और छात्रों के बीच परेशानी का सबब बन चुका है। साल के 4 माह जलजमाव की समस्या बनी रहती है।

हम बात करेंगे और चरपुरवा गांव में प्राथमिक विद्यालय है जो स्कूल भवन के साथ साथ शिक्षक और छात्र भी है। लेकिन स्कूल में आने जाने जा रास्ता नहीं है। चारों तरफ जलजमाव की समस्या बनी है। बच्चों को खेतों की आड़ी और मेड़ पर होते हुए स्कूल जाना पड़ता है। अभी आलम यह है की हर दिन दो फिट पानी तैरकर स्कूल तक पहुंचते है। पक्की सड़क नहीं है। खेतों में बने मेड पर से होते हुए स्कूल तक का रास्ता जाता है। स्कूल के शिक्षक ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों से भी सड़क बनाने के लिए बोला गया लेकिन सड़क का आजतक निर्माण नही हो सका।

 

गौरतलब है कि सरकार शिक्षा में सुधार के लाख दावे करे लेकिन जमीनी हक्कीकत कुछ और ही बयां कर रही है। बिहार में नौनिहालों के लिए स्कूल तो निर्माण करवा दिया गया लेकिन उसके लिए कोई रास्ता का नहीं सोचा गया।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?