मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक अनिल सहनी की सदस्यता रद्द कर दी गई है। अनिल सहनी जब राजसभा सांसद थे उसी दौरान एलटीसी घोटाले मामले में 31 अक्टूबर 2013 में सीबीआई ने केस दर्ज हुआ था। इस घोटाले में दोषी सिद्ध होने पर उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई है। अनिल सहनी जदयू से 2010 से लेकर 2018 तक दो बार बिहार से राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे। अनिल सहनी फिलहाल मुजफ्फरपुर जिले के सहनी विधानसभा के विधायक थे।
बताया जाता है कि विधायक अनिल सहनी पर आरोप है कि राज्यसभा सांसद रहते उन्होंने बिना कोई यात्रा किए जाने की टिकट और फर्जी बोर्डिंग पास करवाकर 23 लाख 71 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर ली गई।