प्रेम में पड़े युवक ने जेल में खाया जहर, कहा प्रेमिका ने धोखा दिया है

खबर बिहार के कटिहार से है जहां कटिहार जेल मंडल कारा में विचाराधीन कैदी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है.. युवक का एक लड़की से 3 साल से अफेयर चल रहा था। लड़के की माने को 1 महीने पहले लड़की भागकर उसके घर आ गई थी और शादी का प्रस्ताव रखा था। इसके बाद परिवार के दबाव में लड़की अपने बयान से थाने में पलट गई। इसी से आहत होकर युवक ने जहर खा लिया, लेकिन समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई ।

वही प्रेमी युवक राकेश कुमार ने बताया कि मैं बरारी थाना क्षेत्र के सेमापुर के निवासी हूं.. मैंने प्यार में धोखा खाया है.. इसलिए सुसाइड की कोशिश की। बताया कि 3 साल पहले मधेली गांव की रहने वाली एक युवती से उन्हें प्रेम हो गया। धीरे-धीरे प्रेम परवान चढ़ा और दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। युवक ने बताया कि एक महीने पहले 20 सितंबर को युवती अपना घर छोड़कर उसके घर पहुंच गई.. युवती ने युवक के सामने शादी करने का प्रस्ताव रखा.. उसी शाम युवती के परिजनों ने युवक पर अपहरण का मामला दर्ज करा दिया.. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और युवती को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया.. 5 दिन पहले कोर्ट में युवती का गवाही करवाई गई जहां युवती ने युवक को पहचानने से इनकार कर दिया.. साथ ही उस पर छेड़छाड़ और जबरन उठाकर ले जाने की गवाही दे दी..

वही प्रेमिका के बदल जाने के बाद युवक मानसिक रूप से परेशान रहने लगा और जेल में ही लगे कनेर पेड़ के बीज को खा लिया.. इससे युवक की हालत काफी गंभीर हो गई जहां इलाज के बाद युवक की जान बचा ली गई है.. फिलहाल युवक का इलाज सदर अस्पताल कटिहार में चल रहा है..

वही इस मामले में कटिहार जेल अधीक्षक बिपिन कुमार ने बताया कि युवक के खिलाफ युवती और उनके परिजनों ने गवाही दी थी। इससे युवक मानसिक रूप से परेशान रहने लगा और जेल कर पेड़ के बीज को खाकर जान देने की कोशिश की। हालांकि सही समय पर युवक का उपचार होने पर उसकी जान बचा ली गई है..

 

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?