आपसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, गोली मारने वाले की भी दर्दनाक मौत

विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, गोली मारने वाले पूर्व सरपंच को भी लोगों ने पीट-पीटकर मार डाल।

खबर रोहतास जिले के डेहरी से है जहां डेहरी मुफस्सिल थाना के जमुहार और कंचनपुर के पास आपसी विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई हैं।वहीं गोली मारने वाले को भी लोगों ने पकड़कर पीट-पीटकर मार डाला है।घटना के बाद कंचनपुर गांव में डेहरी और सासाराम की पुलिस कैंप कर रही है। मृतकों की पहचान सत्येंद्र सिंह और अनिल यादव के रूप में की गई है. दोनों कंचनपुर के ही रहने वाले थे.

गोली चलाने वाले शख्स अनिल यादव की उम्र 32 वर्ष के आसपास बताई जा रही हैं वहीं सत्येंद्र सिंह की उम्र 36 वर्ष के आसपास थी।परिजनों का कहना है कि पैसे की लेन देन की पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है।वहीं यह भी कहा जा रहा है कि पहले धनकाढ़ा के पूर्व सरपंच अनिल यादव और सत्येंद्र सिंह में झगड़ा हुआ।दोनों में मारपीट हुई इसी बीच अनिल यादव ने सत्येंद्र सिंह को गोली मार दी जिससे मौके पर ही मौत हो गई।वहीं घटना के बाद लोगों ने अनिल सिंह को पकड़ लिया तथा उसे भी लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया, घटना के बाद इलाके में तनाव है.पुलिस कैंप कर रही है.घटना को लेकर रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि यह घटना आपसी विवाद में हुआ है पुलिस मामले की पड़ताल करते हुए कार्रवाई में जुट गई हैं।जल्द ही इस घटना को कारीत करने वाले अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?