औरंगाबाद मे बार बाला के द्वारा मुखिया जी का पैजामा खोलने का विडिओ सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वारयल, जनता तरह-तरह के दे रहे प्रतिक्रिया, विकास की जगह मुखिया जी खोलेंगे अपना पैजामा,
बिहार में मुखिया एक सम्मानित पद होता है जिसे जनता के द्वारा चुना जाता है। लेकिन वही मुखिया जी बार बालाओं के साथ अपना पैजामा खोलने लगे तो पंचायत का विकास क्या करेंगे एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी देने लगे हैं। दरअसल औरंगाबाद के गोह थाना अंतर्गत जैतपुर पंचायत के महुआड़ गाँव मे छठ पूजा को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहाँ जैतपुर पंचायत के मुखिया सत्येंद्र पासवान भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए ।। जहाँ बार बालाओं का डांस चल रहा था और मुखिया जी डांस देखकर इतना भाव विभोर हो गए की मुखिया जी को अपनी पद की गरिमा याद ही नही रही और बार बालाओं से इश्क लड़ाते दिखे । इतना ही नहीं एक डांस कर रही बार बाला ने मुखिया के पौकेट से पैसे निकालने लगी और मुखिया जी भी उसके साथ ठिठोली करते रहे।।.हद तब होगई जब बार बाला ने मुखिया जी के पैजामे का नारा ही खोल दिया।। इसके बाद मुखिया जी महफिल मे पूरी मस्ती से बार बालाओं के साथ इश्क लड़ते रहे और वहाँ पर उपस्थित किसी सख्स ने विडिओ बना
कर वीडियो सोशल मिडिया वायरल कर दिया।। बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, हलांकि इस वारयल विडियो की पुष्टि हम नहीं करते की यह वीडियो कब की है. लेकिन वायरल विडियो देखकर मुखिया जी के विकास कार्यों की चर्चा तो इन दिनों सरेआम है और लोग पूरी मस्ती से कह रहे है की नचनिया ने खोल दिया मुखिया जी का नाड़ा ।