सरफिरे पति ने चरित्र शंका पर की पत्नी की गला रेतकर हत्या, थाने पहुंचकर कही पूरी बात

किशनगंज में एक दिल दहला देने वाला वारदात सामने आया है। जहा अवैध संबंध के शक में पति ने पहले अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर किया हत्या और फिर खुद को किया पुलिस के हवाले ।

 

यह घटना आदर्श थाना क्षेत्र के सिंघिया गांव की है जहा पति रुबानी आलम ने पत्नी निसरत जहान की चाकू से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी और खुद को पुलिस के आगे आत्मसमर्पण कर दिया।
मृतिकाअपने मायके में रहा करती थीं। उसके परिजनों ने बताया कि पति रब्बानी आलम और पत्नी निसरत जहान के बीच आए दिन आपसी विवाद होता चलती रहती थी । कल रब्बानी आलम ने पत्नी निसरत को मेला फोन कर मेला घूमने का बहाना बनाकर बुलाया और उसे साथ ले गया और उसके मायके से कुछ दूर स्थित सिंघिया गांव में ले जाकर चाकू से अपनी पत्नी निसरत की गला रेतकर हत्या कर दि। बताया जा रहा है कि पति रब्बानी आलम पंजाब में मजदूरी करता था, और जब भी अपनी पत्नी से फोन पर बात करने का कोशिश करता तो उसकी पत्नी की फ़ोन हमेशा व्यस्त रहता था ऐसे में उसे अपनी पत्नी का किसी अन्य से अवैध संबन्ध का शक हुआ। इसी शक के कारण उसने चाकू से अपनी पत्नी की हत्या को अंजाम दिया।


घटना की पुष्टि कर एसडीपीओ अनवर जावेद ने कहा कि बहादुरगंज थाना अंतर्गत खास गांगी गांव का निवासी रब्बानी आलम की शादी दो बर्ष पहले किशनगंज टाउन थाना अंतर्गत हालामाला गांव की रहनेवाली निसरत जहान से हुई थी,शादी के कुछ दिनों के बाद से दोनों के बीच घरेलु विवाद होता रहता था।एसडीपीओ ने कहा कि हत्या करने के बाद आरोपी पति पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है,पूछताछ के दौरान पता चला कि आपसी संबंधों को लेकर एक दूसरे को संदेह और अवैध संबंध का शक के वजह से ही । उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।
एसडीपीओ ने कहा कि शव पोष्ट मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा चुका है।वही पुलिस मामले की खोजबीन में जुट गई है

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?