रील अथवा शॉर्ट बनाने के चक्कर में हुई एक किशोर की मौत। यह मामला किशनगंज का है जहा चचेरे भाई ने अपने भाई को ही गोली मारकर हत्या कर दिया ।
इस घटना के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया।
किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के क़ुर्लिकोट थाना क्षेत्र के गुलशन भिट्ठा की इस घटना की है । पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटाने के प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य लिली खातून का पुत्र
इम्तियाज देशी कट्टा लहराते हुए नाबालिग भाई फैयाज को खोजते हुए उसके घर पहुचा और उसके घर में घुसकर उसे गोलीमार दी और वारदात को अंजाम दे मौके से फरार हो गया,वही गोली लगने से घायल फैयाज को अन्न फानन में इलाज के लिए किशनगंज एमजीएम मेडिकल कॉलेज लाने के दौरान रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।घटना के बाद पुलिस को इस गोलीकांड की अप्रत्यक्ष रूप से जानकारी मिली।मामला घरेलू था इसलिए उसे मैनेज करने की कोशिश की जा रही थी।किन्तु यह एक अपराध है इसलिए जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दबिश बढ़ाते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया।
एसडीपीओ अनवर जावेद ने बताया कि मृतक फैयाज के पिता ने पुलिस को आवेदन दिया है।आवेदन में खेल खेल में गोली चलने की बात बताई गई है।किन्तु मामला कुछ और लग रहा है हम इस घटना की जांच कर रहे हैं।आरोपी इम्तियाज अभी फरार है।पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश कर रही है।आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।