भागलपुर नवगछिया जिला में एक बड़ा की गमगीन मामला सामने आया हैं। दरअसल के नवगछिया के बिहपुर अंतर्गत सोनवर्षा गांव के वार्ड 15 हरिजन टोला में एक महादलित परिवार अपने घर में खून से लहुलूहान पड़ा मिला। घर का दरवाजा जब बाहर खोला गया के तो पूरा परिवार अचेत मिला. जबकि उसमे एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। पांच लोगों के इस परिवार में चार की हालत नाजुक है इनमें एक व्यक्ति को मृत पाया गया है. जख्मी में दो मासूम व एक महिला भी शामिल है. बताया जा रहा है कि जिस परिवार के साथ ये घटना घटी है. उसके घर का दरवाजा सुबह बहुत देर तक नहीं खुला. जिसके बाद रमेश कुमार ने घर का दरवाजा खुलवाया तो सभी दंग रह गये. अंदर खून से लथपथ पूरा परिवार पड़ा था. जिसमें एक मृत व अन्य सभी बेहोशी थे. इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी गयी. जिसको लेकर बिहपुर पुलिस जांच में जुटी
उधर सूचना मिलते ही बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. इस पूरी घटना के पड़ताल में पुलिस जुट गयी है. घटना को लेकर अभी कुछ भी बात सामने नहीं आ सकी है. घटना की जानकारी मिलते ही आस पड़ोस से बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. वहीं कमरे के अंदर का दृश्य देखकर ऐसा लग रहा है कि बदमाशों ने रात में आराम से इस घटना को अंजाम दिया है.