रोसड़ा में हथियार दिखाकर आभूषण भंडार में लाखों की चोरी

रोसड़ा में एक एक आभूषण भंडार लूटपाट की घटना को अनजान दिया गया। दरअसल रोसड़ा विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सिंघियाघाट-दलसिंहसराय पथ किनारे एसएच शिवनाथपुर स्थित किरण ज्वेलर्स दुकान में 6 अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। पूरी घटना के बारे विषय में दुकान मालिक बैजू लाल ने बताया कि दो अपराधी ब्रासलेट लेने के बहाने दुकान पर आया। ब्रासलेट देखने के दौरान हथियार के बल पर लॉकर खोलने को कहा । इस बीच चेहरा ढ़के चार अन्य अपराधी आ धमका और दुकान में कार्यरत पंकज कुमार, दो ग्रामीण गंगा प्रसाद और पंकज कुमार को हथियार के बल पर गेट के अंदर बंद कर दिया। हथियार के बल पर लॉकर का ताला खुलवा कर दराज में रखे 15 किलो चांदी और 300 ग्राम सोना लूट लिया। फिर दुकान में मौजूद लोगों को अंदर रख शटर बंद कर फरार हो गया।दुकानदार ने बताया कि सभी अपराधियों की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष होगी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी दलसिंहसराय दिशा की ओर भाग निकले। इस घटना को लेकर बिभूतिपुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। घटना स्थल पुलिस पँहुच मामले की छानबीन कर रही है। घटना को लेकर इलाके में लगी सीसीटीवी फुटेज से जांच पड़ताल किया जा रहा है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?