सहरसा से इस वक्त बड़ी खबर आपको बता दें, गोपालगंज के तत्कालीन डीएम कृष्णयन हत्याकांड मामले में सजायाफ्ता पूर्व सांसद आनंद मोहन जेल से बाहर आ गए हैं। दरअसल पूर्व सांसद आनंद मोहन पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं। उनके जेल से बाहर आने पर समर्थकों में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। जेल से बाहर निकलने के बाद वह गंगजला स्थित अपने आवास के लिए रवाना हो गए। 15 सालों से बंद सजायाफ्ता पूर्व सांसद आनंद मोहन 15 दिनों के लिए पैरोल पर जेल से बाहर आए है। आनंद मोहन ने अपनी पुत्री के इंगेजमेंट और बूढ़ी मां को देखने के लिए कोर्ट में अर्जी डाली थी उनकी अर्जी पर उन्हें 15 दिनों के लिए पैरोल पर जेल से बाहर निकलने की अनुमति दी गई है। जेल से बाहर निकलने के बाद आनंद मोहन के साथ पत्नी लवली आनंद अंशुमन आनंद पूरे जश्न के साथ उनका स्वागत किया है