सीवान में डबल मर्डर ने इलाके में सनसनी मचा दी है। भाई ने बहन और उसके प्रेमी को चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्यारे भाई को पुलिस ने चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे। दोनों एक दूसरे से काफी दिनों से प्यार करते थे।। वही घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
घटना की सूचना पर एसडीपीओ और थाने की पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। घटना जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के रंगरौली गांव की है। मृत युवती की पेहचान रंगरौली की लक्ष्मण राम की 18 वर्षीय पुत्री निभा कुमारी और मृतक प्रेमी हरे राम का 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार राम के रूप में की गई है। बताया जा रहा है शाम के दौरान प्रेमी प्रेमिका दोनों गांव के नहर के समीप मिलने पहुंचे थे। इतने में प्रेमिका का भाई मन्नू राम ने दोनों को एक साथ मिलते देख लिया। जिसके बाद प्रेमी युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया जिसके बाद मौके पर ही प्रेमी युवक की मौत हो गई। उसके बाद प्रेमिका वहां से भाग कर घर चली गई। घटना के बाद युवती का भाई घर पर पहुंच कर इसका विरोध किया। भाई बहन दोनों के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद भाई ने बहन की भी हत्या कर दी। इधर घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने की कोशिश में लगी है।