दरअसल,समस्तीपुर के ताजपुर स्थित संकुल संसाधन केंद्र की छत पर डीजे की धुन पर एक अश्लील भोजपुरी गाने पर एक युवती के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवती एक हालिया रिलीज भोजपुरी के अश्लील गाने पर स्कूल के छत डांस कर रही है,नीचे से कुछ ग्रामीण इस गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो ताजपुर प्रखंड के रजवा स्थित संकुल संसाधन केंद्र की छत पर छठ पूजा मौके पर आयोजित आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का है।समस्तीपुर में शिक्षा के मंदिर में भोजपुरी के अश्लील गाना पर नर्तकी(बार बालाओं) का डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आखिरकार किसके अनुमति से सरकारी भवन के छत पर आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। सरकारी दफ्तर के छत पर ग्रामीणों द्वारा अश्लील आर्केस्ट्रा नाच का आयोजन किया गया था है। रात भर नाच गाना होता रहा और स्थानीय पुलिस को है कि इस बात की भनक आखिरकार क्यों नहीं हुई। अब देखने वाली बात तो होगी इस पूरे मामले में पुलिस के द्वारा नाच गाने के आयोजनकर्ताओं पर क्या कुछ कार्रवाई होती है।
सरकारी भवन के छत पर युवती का अश्लील गाने पर डांस वायरल
Insaaf Tak News
- November 5, 2022
- 1:14 pm
क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?