औरंगाबाद में धनबाद-डेहरी इंटरसिटी एक्सप्रेस की बॉगी की छत पर एक युवक चढ़ गया और हाई वोल्टेज विद्युत प्रवाहित ओवरहेड वायर को छूने का प्रयास करने लगा।
औरंगाबाद जिले के सदर प्रखंड फेसर स्टेशन पर एक युवक ट्रेन की छत पर चढ़ गया। इसके बाद वहां आधे घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलते रहा। मामला उस वक्त का है जब वहां धनबाद-देहरी इंटरसिटी एक्सप्रेस की ट्रेन पहुंची। ट्रेन रुकने के बाद युवक ट्रेन की छत पर चढ़ गया। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। वह ट्रेन के ऊपर गुजर रही इलेक्ट्रिक वायर को बार बार छूने की कोशिश कर रहा था।युवक की इस हरकत को देखकर लोग शोर मचाकार उसका ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे थे। विक्षिप्त ट्रेन की छत पर जो हरकत कर रहा था कि प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों के कलेजे मुंह को आ रहे थे। काफी मशक्कत के बाद विक्षिप्त को ट्रेन की छत से किसी तरह उतारा गया। तब जाकर ट्रेन फेसर स्टेशन से खुली और लोगों ने राहत की सांस ली।बताया जा रहा है कि इस दौरान लगभग आधे घंटे तक ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकी रही। विक्षिप्त की इस हरकत की किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बहरहाल यह वीडियो कब की है यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन यह वीडियो शुक्रवार शाम का बताया जा रहा है।फिलहाल इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।