यौन शोषण और बलात्कार के मामलों ने अब किस कदर अपना भयानक रूप ले लें लिया है कि बेटियां अब घर में भी सुरक्षित नहीं है किशनगंज में मानवीय रिश्तो को शर्मशार कर देने वाली ऐसी ही एक घटना सामने आई है। आपको बता दें कि जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के कोइमारी गांव में एक चाचा ने चाचा और भतीजी के रिश्ते को शर्मसार करके रख दिया।
अपने सगे चाचा ने अपनी 7 वर्षीय नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। जिस घटना से पीड़ित आज जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। घटना के बाद पीड़ित के परिजनों ने आनन-फानन में उसे एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां बच्चे की गंभीर हालत देखकर संचालक ने भी इलाज करने से इंकार कर दिया और महिला थाना को इसकी पूरी जानकारी दी। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पीड़िता की मां की 6 वर्ष पूर्व ही मौत हो चुकी थी जिसके कारण वह अपने चाचा चाची के घर में अपना जीवन यापन करती थी लेकिन रात के अंधेरे में पीड़िता को उसके चाचा ने अपनी हवस का शिकार बनाया ।जिसके बाद वह खून से लहूलुहान हो गई। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है वही एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों से मामले की पूछताछ कर रही है। बहरहाल अत्यधिक रक्त स्राव के कारण सदर अस्पताल में ही राजद पीड़िता की स्थिति नाजुक बताई जा रही है एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और स्पीड साल के तहत मुकदमा चलाकर उसे सजा दिलवाने की कार्यवाही की जा रही है।