मेलबर्न में जीत ही पहुंचाएगी भारतीए टीम को सेमीफाइनल में

  • भारतीए टीम आज (रविवार) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सुपर –12 का अपना आखरी मुकाबला जिम्बाबे के खिलाफ खेलने उतरेगी।

इसे पहले अपने 4 मुकाबले में 3 जीत हासिल कर 6 पॉइंट्स के साथ भारतीए टीम ग्रुप बी में शीर्ष स्थान पर हैं। ऐसे में यह मैच भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जीतना ही होगा।
क्योंकि पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका भी आज अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे । और अगर भारत यह मैच हारता है तो पाकिस्तान का सेमीफाइनल के लिए रास्ता खुल सकता है। हालांकि इस मैच को जीतना भारतीय टीम का एकमात्र लक्ष्य होगा और वह कोई गलती नहीं करना चाहेगी।
जिम्बाबे के खिलाफ भारतीय टीम अपने प्लेयिंग 11 में कुछ बदलाव कर सकती है। हालाकि अपने पहले मैचों में टीम ने ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं।
भारतीय टीम की मिडल ऑर्डर अच्छे परफॉमेंस दे रही है। विराट, सूर्या, और राहुल लय में लौट गए हैं पर कप्तान रोहित शर्मा की परफॉमेंस अभी भी चिंता बनी हुई है।
गेंदबाजी में आज चहल को मौक़ा मिल सकता है। अर्शदीप, समी, अक्षर पटेल अच्छे गेंदबाजी कर रहे हैं। अश्विन अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं दे पा रहे हैं ऐसे में उन्हें इस मैच में आराम दिया जा सकता है।
इस वर्ल्डकप में हम बहुत उलटफेर देख चुके हैं। जिम्बाबे ने पाकिस्तान को हरा एक उलटफेर किया था। ऐसे में भारतीय टीम जिम्बावे को कम आंकने की गलती नहीं करना चाहेगी। और इस मैच में जीत के साथ सेमीफाइनल में अपना जगह पक्का करना चाहेगी।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?