कर्ज वसूली से परेशान परिवार के पूरे सदस्य ने खाया जहर,5 की मौत

बिहार के नवादा से बड़ी खबर सामने आ रही है नवादा जिले से जहां कर्ज वसूली की प्रताड़ना से परेशान होकर पूरे परिवार ने जहर खा लिया। सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। स्थानीय लोगों ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान ही 5 की मौत हो गई। मामला नवादा के नगर थाना इलाके का है जहां उस समय सनसनी फैल गई, कर्ज वसूली की प्रताड़ना से परेशान होकर परिवार के 6 लोगों ने जहर खाया जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है। केदार लाल गुप्ता अपने परिवार के साथ न्यू एरिया मोहल्ले के कपासी कोठी में पिछले 20 वर्षो से किराए पर रहते थे।फल की दुकान चला कर जीवनयापन करते थे।गुप्ता परिवार कर्ज से परेशान था। आए दिन कर्ज वसूली के लिए उनसे अभद्रता की जा रही थी वही बुधवार को केदार लाल गुप्ता ने अपनी पत्नी और चार बच्चें समेत एक मजार पर गए ।प्रसाद मैं जहर मिलाकर और और पूरे परिवार ने एक साथ खा लिया ।
वहीं इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इन सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहर खाने वालों में केदार लाल गुप्ता, उनकी पत्नी, 20 वर्षीय गुड़िया कुमारी ,18 वर्षीय साक्षी कुमारी , 17 वर्षीय प्रिंस कुमार ,19 वर्षीय शवनम कुमारी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान ही इनमे 5 की मौत हो गई जबकि एक को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?