क्या भोजपुरी के सुपरस्टार अक्षरा सिंह के यहां होगी कुर्की जब्ती
क्या सच में अक्षरा सिंह फरार है यह सवाल तब सामने आया जब अक्षरा सिंह के घर पुलिस ने नोटिस चिपका दिया । दरअसल वैशाली के लालगंज में पूर्व विधायक और बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला के घर पर तकरीबन 1 साल पूर्व उपनयन संस्कार के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करना भोजपुरी की चर्चित अभिनेत्री सह गायिका अक्षरा सिंह को महंगा पड़ गया।
कोर्ट में केस दर्ज होने के बाद बेल ना लेने के कारण पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अक्षरा सिंह के पटना स्थित आवास पर इश्तिहार चिपकाया है। बता दें कि बीते साल नवंबर माह में मुन्ना शुक्ला के घर पर उनके भतीजे की उपनयन कार्यक्रम था जिसमें अक्षरा सिंह को बतौर कलाकार बुलाया गया था अक्षरा सिंह के कार्यक्रम प्रस्तुति के दौरान सरेआम फायरिंग का वीडियो भी वायरल हुआ था
जिसके कारण पुलिस ने मुन्ना शुक्ला उनकी पत्नी ईसा पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला बॉडीगार्ड और मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह पर केस दर्ज किया था। इस मामले में बाकी आरोपियों ने कोर्ट से बेल ले लिया है लेकिन अक्षरा सिंह ने बेल नहीं लिया जिसके कारण उनके खिलाफ उनके पटना स्थित घर पर पुलिस द्वारा इश्तेहार चिपकाया गया और कहा गया कि समय रहते यदि अक्षरा सिंह कोर्ट में हाजिर नहीं होती है तो कोर्ट के आदेश पर अक्षरा सिंह के घर की कुर्की जब्ती भी हो सकती है। अक्षरा सिंह इस मामले में पूरी तरह फंसती नजर आ रही है हालांकि अभी तक अक्षरा सिंह की ओर से अपनी सफाई में कोई बयान सामने नहीं आया है दरअसल मुन्ना शुक्ला के भतीजे का उपनयन संस्कार था जिसमें मुन्ना शुक्ला के बॉडीगार्ड ने फायरिंग की थी साथ ही कोविड-19 के प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंघन भी किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद 24 मार्च 2021 को लालगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी इस मामले में पांच नामजद सहित अन्य को आरोपी बनाया गया था लेकिन अन्य आरोपियों को बाद में मामले से हटा दिया गया जबकि बाहुबली मुन्ना शुक्ला और उनके बॉडीगार्ड अमित कुमार एक्ट के तहत मामला सत्य पाया गया था वही अक्षरा सिंह पूर्व विधायक अन्नू शुक्ला और एक अन्य मामला सही पाया गया था। इस मामले की आईओ सुनील कुमार ने कहा कि इस मामले में चार लोगों ने बेल ले लिया है जबकि अक्षरा सिंह ने बेल नहीं लिया है जिसके कारण उनके पटना स्थित आवास पर नोटिस चिपका दिया गया है अगर इसके बावजूद भी उनकी हाजी नहीं होती है तो कुर्की जब्ती के लिए भी प्रयास किया जा सकता है ।