भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 29 जुलाई को बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इस सीरीज के पहले वनडे मैच को भारतीय टीम ने 5 विकेट से अपने नाम करते हुए सीरीज में पहले ही 1-0 की बढ़त हासिल कर रखी है. अब दूसरे वनडे में भी टीम की नजर जीत हासिल कर सीरीज में अजेय बढ़त लेने पर है, लेकिन बारिश उनकी इस योजना पर पानी फेर सकती है. बारबाडोस में मैच के दौरान वेदर रिपोर्ट की बात की जाए तो AccuWeather की रिपोर्ट के अनुसार अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं पूरे दिन रुक-रुककर बारिश होने की भी उम्मीद जताई गई है. जिसमें लगभग 50 फीसदी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला
Insaaf Tak News
- July 29, 2023
- 10:18 pm
क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?