समस्तीपुर एक शादीशुदा युवती को बहला-फुसलाकर अपने प्रेम जाल में फांसना सरकारी शिक्षक को भारी पड़ गया। युवती की शिकायत पर दर्ज किए गए मामले में आरोपी सरकारी शिक्षक को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का है। जहां की रहने वाली युवती की शादी उसके परिजनों के द्वारा वर्ष 2012 में पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र निवासी एक युवक से कर दी गई थी। उसे अपने पति से एक बच्चा भी है। बताया गया है कि युवती का रिश्ता अपने पति के साथ कुछ ठीक नहीं चल रहा था। उसका आए दिन अपने पति के साथ विवाद होते रहता था। जिस कारण उसका अधिकांश समय समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने मायके में बीत रहा था। इसी दौरान वह अपने भाई के दोस्त के संपर्क में आ गई और उसका अपने भाई के दोस्त के साथ शारीरिक संबंध स्थापित हो गया।युवती के अनुसार, उस युवक के बहकावे में आकर उसने अपने पति को छोड़ दिया। इस दौरान वह अपने भाई के दोस्त के साथ काफी चोरी-छिपे मिलने लगी और कुछ दिनों बाद समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के माधुरी चौक स्थित शिव मंदिर में उन दोनों ने विवाह कर लिया। विवाह उपरांत वह काशीपुर में होली मिशन के पास डेरा लेकर उस युवक के साथ पत्नी की तरह रहने लगी। युवती के अनुसार, उसका उस युवक के साथ 5 सालों से फिजिकल रिलेशनशिप था। जिस दौरान वह तीन बार गर्भवती हुई और तीनों बार युवक के द्वारा दबाव बनाकर उसका गर्भपात करवा दिया गया।युवती का आरोप है कि युवक के द्वारा उससे 25 लाख रुपए की डिमांड की जाने लगी। जब युवती के द्वारा विरोध किया गया तो उक्त युवक और उसके परिजनों के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। जिसकी शिकायत लेकर वह महिला थाने में गई थी लेकिन महिला थानाध्यक्ष के द्वारा उसे वहां से भगा दिया गया और उसके मामले को दर्ज नहीं किया गया। बाद में समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुफ्फसिल थाने में मामला दर्ज हुआ। इसके बाद मंगलवार को आरोपी युवक को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपी युवक की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत हरपुर ऐलौथ निवासी कृष्ण मोहन राय के पुत्र विवेक कुमार उर्फ सोनू के रूप में हुई है। बताया जाता है कि विवेक उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनीपुर महेशपट्टी गांव के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक है। वहीं, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।
शादीशुदा युवती को प्रेम में फंसाकर कर ली शादी, अब पहुँच गया जेल
Insaaf Tak News
- October 19, 2022
- 7:19 am
क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?