समस्तीपुर शहर के गोला रोड स्थित एक पटाखा कि दुकान में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गया। हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया। बता दें की दिवाली के अवसर पर गोला रोड में दर्जनों की संख्या में अवैध पटाखे की दुकान सजी हुई थी तभी देर शाम अचानक एक पटाखे की दुकान में आग लग गई लेकिन स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने में जुट गए और फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पूर्व ही आग पर काबू पा लिया।इस दौरान स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नगर थाना को दी।सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। बताया जाता है की इस आगलगी की घटना में करीब तीन लाख रुपया के पटाखे जलकर नष्ट हुए हैं।सूत्रों के अनुसार जिस दुकान में आग लगी है उस दुकान को पटाखा बेचने का लाइसेंस नहीं है, गोला रोड में करीब तीन दर्जन से अधिक पटाखे की दुकान खुली थी जिसमे मात्र पांच दुकानदारों के पास ही पटाखा का लाइसेंस है वो भी मानक के अनुरूप नहीं है।सूत्रों की माने तो स्थानीय प्रशासन की मिली भगत से यह अवैध पटाखा का कारोबार चल रहा था। आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।
समस्तीपुर में पटाखे की दुकान में लगी आग, बिना लाइसेंस के बेच रहा था पटाखे
Insaaf Tak News
- October 25, 2022
- 12:08 pm
क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?