गंडक नदी में पाई गई दुर्लभ प्रजाति की मछली, अमेरिका की अमेजन नदी में मिलती है यह मछली

गोपालगंज में एक वीडियो सोशल मीडिया में बहुत वायरल हो रहा है । इस वायरल वीडियो में बताया जाता है कि महम्मदपुर के डुमरिया घाट के गंडक नदी में अमेरिका में पाई जाने वाली दुर्लभ प्रजाति की सकर माउथ कैटफिश पाई गई है। इस मछली की चार आंखे हैं। बतादे की आज मंगलवार को मछली मारने गए मछुआरों को सकर माउथ कैटफिश मिलने से लोगों के लिए यह चर्चा का विषय बन गया है।

जानकारी के मुताबिक महम्मदपुर के डुमरिया घाट गंडक नदी में मछुआरों ने मछली मारने के लिए जाल लगाया। नदी से जाल को जब बाहर निकाला तो काफी संख्या में मछलियां मिली ही जिसमें सकर माउथ कैटफिश मछली मिली जो
अमेरिका के अमेजन नदी में पाई जाती है। इस मछली को मिलते ही मछुआरे ने पकड़ लिया और इसे एक नाद में डालकर रख लिया और बाकी मछली को दुबारा नदी में फेंक दिया ।और इस मछली का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वायरल वीडियो अब तक बहुत लोग देख चुके है।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications